11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर मैं गलत हूं तो मोदी मुझे जेल में डालें : राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से मैं पैदा हुआ हूं तबसे BJP-RSS वाले मेरे परिवार पर हमला कर रहे […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से मैं पैदा हुआ हूं तबसे BJP-RSS वाले मेरे परिवार पर हमला कर रहे हैं.

अपने ऊपर लग रहे विदेशी नागरिकता के आरोपों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री हैं. मेरे खिलाफ जांच का आदेश क्यों नहीं देते? अगर भाजपा वाले मेरे खिलाफ कुछ गलत पाते हैं तो उन्हें मुझे जेल में डाल देना चाहिए.मोदी जी अपने 56 इंच की छाती दिखाएं. मैं डरा नहीं हूं. मैं कमजोर लोगों के लिए लड़ता रहूंगा.मोदी जी एक और बात सुन लो. मुझे आपसे कोई डर नहीं.उधऱ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से जब राहुल गांधी के विदेशी नागरिकता से जुड़े गये सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सवाल राजनीतिक है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकता .

राहुल गांधी ने क्या कहा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे

उन्होंने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने बिहार में जमकर प्रचार किया लेकिन, जीत हमारी हुई . BJP को लगा बिहार में स्वीप होगा, खूब दौड़े PM, आगे गये, पीछे गये, स्वीप हुआ… लेकिन उनका नहीं, हमारा हुआ.

राहुल गांधी ने कहा कि लोग कहते हैं कि हमारे पास कुछ ही सांसद हैं. अगर हमारे पास कुछ ही सांसद होते तो हम लैंड बिल को कैसे रोकते. 40 सांसदों ने लैंड बिल को रोका.इस अवसर पर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको कांग्रेस पार्टी की विचारधारा फैलानी है. इस काम को यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कर सकती है. राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को बिहार चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और आप युवाओं का जोश संगठन को फैलाने का कामकरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें