एयरहोस्टेस से बदसलूकी करने वाले तीन यात्रियों पर एफआईआर दर्ज

नयी दिल्ली : इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस मामले में एयरलाइंस ने तीन यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. इन तीन यात्रियों पर शराब पी कर केबिन क्रू, एयरहोस्टेस और दूसरी महिला यात्रियों के साथ भी छेड़छाड़ की. तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 4:26 PM
नयी दिल्ली : इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस मामले में एयरलाइंस ने तीन यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. इन तीन यात्रियों पर शराब पी कर केबिन क्रू, एयरहोस्टेस और दूसरी महिला यात्रियों के साथ भी छेड़छाड़ की. तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एयरहोस्टेस के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 पैसेंजर्स में से 1 हिंदू महासभा का स्टेट सेक्रेटरी है और बाकी दो वकील हैं, इंडिगो एयरलाइंस की कोयंबटूर-चेन्नई फ्लाइट में हुई इस घटना के खिलाफ एयरलाइंस ने चेन्नई पुलिस में बुधवार रात FIR दर्ज कराई.
घटना बुधवार रात की है जब शराब के नशे में धुत तीनों लोग अपने मोबाइल से एयरहोस्टेस की तस्वीरें उतारने लगे और विरोध करने पर बदसलूकी करने लगे. एयरहोस्टेस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं मानें तो इसकी शिकायत आगे की बाद में एयरलाइंस ने इनके खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया.

Next Article

Exit mobile version