इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए पोर्टल लाएगी सरकार
नयी दिल्ली: सरकार विभिन्न क्षेत्रों में नवोन्मेष में लगे लोगों को समर्थन देने के लिए एक अलग पोर्टल यानी वेबसाइट बनाएगी. लोग अपने नवोन्मेषी उत्पाद इस वेबसाइट पर पेश कर सकेंगे ताकि उन्हें सरकारी मदद मिल सके.संचार व आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां इंटेल के एक कार्यक्रम के अवसर पर यह जानकारी दी. […]
नयी दिल्ली: सरकार विभिन्न क्षेत्रों में नवोन्मेष में लगे लोगों को समर्थन देने के लिए एक अलग पोर्टल यानी वेबसाइट बनाएगी. लोग अपने नवोन्मेषी उत्पाद इस वेबसाइट पर पेश कर सकेंगे ताकि उन्हें सरकारी मदद मिल सके.संचार व आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां इंटेल के एक कार्यक्रम के अवसर पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह पोर्टल इलेक्ट्रानिक्स व आईटी विभाग के अधीन बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘मेरे विभाग के अधीन, एक अलग वेबसाइट बनाई जाएगी जो कि भारत में नवोन्मेषकों के लिए ही होगी. नवोन्मेष करने वाले अपने नये उत्पादों को पोर्टल में डाल सकेंगे और मेरा विभाग इसको देखेगा. हम उनसे संपर्क करेंगे और उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी. ‘ मंत्री ने कहा कि वे व्यक्तिगत रुप से इस पहल पर निगरानी रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नवोन्मेषकों को हर तरह की मदद मिले.
प्रसाद ने कहा कि भारतीय तो स्वभाव से ही मितव्ययी नवोन्मेषक हैं और उनका समर्थन किया जाना चाहिए.मंत्री ने कहा कि सरकार घरेलू इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माताओं को बडे पैमाने पर प्रोत्साहित कर रही है. इस अवसर पर उन्होंने ‘इंटेल एंड डीएसटी इनोवेट फोर डिजिटल इंडिया चैलेंज’ के अंतिम दौर में पहुंचे 10 लोगों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम इस साल अप्रैल में इंटेल ने सरकार के साथ भागीदारी में शुरू किया था.
कंपनी ने एक कार्यक्रम ‘एक कदम उन्नति की ओर’ भी शुरू किया है जिसमें वह दस राज्यों में जमीनी स्तर पर प्रौद्योगिकी आधारित बदलाव लाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी.