मुझे पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा रही: संजीव भट्ट
अहमदाबाद: निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने आरोप लगाया है कि अहमदाबाद पुलिस उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मुहैया करा रही है और उन्हें तथा उनके परिजन की जान को ‘‘दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों और नरेंद्र मोदी के समर्थकों से’‘ बहुत खतरा है. इससे पहले, भट्ट ने आरोप लगाया था कि उनकी सुरक्षा में कटौती की गयी है. […]
अहमदाबाद: निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने आरोप लगाया है कि अहमदाबाद पुलिस उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मुहैया करा रही है और उन्हें तथा उनके परिजन की जान को ‘‘दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों और नरेंद्र मोदी के समर्थकों से’‘ बहुत खतरा है. इससे पहले, भट्ट ने आरोप लगाया था कि उनकी सुरक्षा में कटौती की गयी है. पुलिस आयुक्त शिवानंद झा ने कल कहा था कि खतरे के आकलन के बाद फैसला किया गया कि भट्ट को दो सशस्त्र निजी सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराए जाएंगे.
बहरहाल, भट्ट ने आज यह कहते हुए आयुक्त को पत्र लिखा कि ‘‘कल शाम से..मुङो सिर्फ एक सशस्त्र निजी सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराया गया है.’‘भट्ट ने लिखा, ‘‘आपसे अनुरोध है कि आप कृपया इस बात की जांच करें कि असल में कितने निजी सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं.’‘उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में भट्ट ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2002 के सांप्रदायिक दंगों के मामले में आरोप लगाए थे.