चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निर्णय का आज स्वागत किया और कहा कि यह ‘‘कुछ सांत्वना’‘ के रुप में आया है. तमिलनाडु के राजनीतिक दलों के विरोध के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
बहरहाल सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के मामले को करुणानिधि ने ‘‘विचार..विमर्श योग्य’‘ करार दिया.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए यह सांत्वना की बात है कि कम से कम प्रधानमंत्री ने हमारी बात का सम्मान किया है और वह शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं कर रहे हैं.’‘