संघ शासित प्रदेश नहीं बनेगा हैदराबाद : जयपाल रेड्डी
हैदराबाद: केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जयपाल रेड्डी ने आज जोर देते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद हैदराबाद संघ शासित प्रदेश नहीं बनेगा. इसीबीच तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं का भी कहना है कि शहर के मामले में कोई समझौता नहीं होगा. वारंगल मे कांग्रेस की ओर से आयोजित धन्यवाद रैली में […]
हैदराबाद: केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जयपाल रेड्डी ने आज जोर देते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद हैदराबाद संघ शासित प्रदेश नहीं बनेगा. इसीबीच तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं का भी कहना है कि शहर के मामले में कोई समझौता नहीं होगा.
वारंगल मे कांग्रेस की ओर से आयोजित धन्यवाद रैली में मंत्री ने कहा, ‘‘सीमांध्र में कुछ ताकतें हैदराबाद को संघ शासित प्रदेश के रुप में देखना चाहती हें. लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा.’‘ उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना का पहिया घूमने लगा है. यदि कोई इसके रास्ते में आएगा तो यह सिर्फ उन्हीं को नुकसान पहुंचाएगा.’‘ रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना राज्य का वादा किया है और वादा तोड़ना उनकी फितरत नहीं है.
इसबीच तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव ने चेतावनी दी है कि यदि हैदराबाद तेलंगाना का हिस्सा नहीं बना तो विरोध किया जाएगा. करीमनगर में राव ने कहा, ‘‘हम हैदराबाद सहित तेलंगाना राज्य चाहते हैं, वह भी बिना किसी शर्त. वरना हम फिर से लड़ाई शुरु करेंगे.’‘