गोल्डमैन के बाद सीएलएसए भी मोदी के पक्ष में

नयी दिल्ली : वैश्विक निवेशक बैंक गोल्डमैन सैक्स के बाद अब सीएलएसए ने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिये हैं. मशहूर ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि अगले साल होनेवाले आम चुनाव में मोदी की जीत की संभावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 9:31 AM

नयी दिल्ली : वैश्विक निवेशक बैंक गोल्डमैन सैक्स के बाद अब सीएलएसए ने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिये हैं. मशहूर ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि अगले साल होनेवाले आम चुनाव में मोदी की जीत की संभावना से शेयर बाजार कुलांचे मार रहा है.

ब्रोकरेज फर्म ने ग्रीड एंड फीयर नाम से शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शेयर बाजार मोदी के नेतृत्व में भाजपा की अगले आम चुनाव में जीत की उम्मीद को लेकर खासा उत्साहित है और नये रिकॉर्ड बना रहा है. रिपोर्ट में शेयर बाजार की तेजी के दो मुख्य कारणों में सबसे महत्वपूर्ण मोदी फैक्टर को माना गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2008 में आर्थिक मंदी के समय अमेरिका ने जो प्रोत्साहन पैकेज दिया था उसकी फिलहाल वापसी की संभावना नहीं होने से शेयर बाजारों में नया उत्साह दिया है.

* कॉरपोरेट जगत को मोदी में ज्यादा भरोसा

सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेंसेक्स में पिछले 11 हफ्ते में जो तेजी आयी है, दो वजहों से है. पहली वजह यह कि अमेरिका में क्यूइ3 हटने को लेकर चिंताएं घटी हैं. दूसरी बड़ी वजह यह है कि अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत की उम्मीद बढ़ गयी है. सीएलएसए के मुताबिक, अगर भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आती है, तो बाजार में जबरदस्त तेजी दिखेगी.

सीएलएसए के मुताबिक, कॉरपोरेट्स को नरेंद्र मोदी में भरोसा ज्यादा है, लिहाजा उनके पीएम बनने से निवेश में काफी तेजी आयेगी. उसका मानना है कि भाजपा 190-200 सीटें जीतती है, तो गंठबंधन में बननेवाली सरकार भी काफी हद तक स्थायी होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी की रैली में राहुल के मुकाबले छह से आठ गुना ज्यादा लोग आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version