22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना बोरा हत्याकांड : पीटर पर हत्या का आरोप, CBI हिरासत में सौंपे गए

मुंबई : शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति एवं स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद आज उन पर हत्या का आरोप लगाया गया और एक स्थानीय अदालत ने सोमवार तक के लिए उन्हें सीबीआई हिरासत में भेज दिया. इस मामले में एक सनसनीखेज […]

मुंबई : शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति एवं स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद आज उन पर हत्या का आरोप लगाया गया और एक स्थानीय अदालत ने सोमवार तक के लिए उन्हें सीबीआई हिरासत में भेज दिया.

इस मामले में एक सनसनीखेज मोड लाते हुए सीबीआई ने कल पीटर को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत से कहा कि वह अपनी पत्नी इंद्राणी के साथ साजिश में शामिल थे और अपनी सौतेली बेटी की हत्या में सक्रिय भूमिका निभाई थी. शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी.

केंद्रीय जांच एजेंसी का प्रतिनिधित्व करते हुए अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल अनिल सिंह ने अदालत को यह भी बताया कि पीटर इस हत्या से पहले, इसके दौरान और इसके बाद इंद्राणी से लगातार बातचीत कर रहे थे. पीटर पर आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इस मामले की सुनवाई यहां सत्र अदालत को भी हस्तांतरित कर दी और तीनों आरोपी…इंद्राणी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना तथा चालक श्यामवर राय को वहां तीन दिसंबर को पेश करने का निर्देश दिया. मुंबई मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरवी अदोणे ने आदेश दिया, ‘‘यह मामला सीबीआई अदालत के लिए है और जेल अधिकारियों को उन्हें सत्र अदालत में पेश करने का निर्देश दिया जाता है.”

मजिस्ट्रेट के समक्ष इन तीनों को पेश किया गया था. इस साल अगस्त में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आरोपपत्र की प्रति भी सौंपी गई जिसे कल सीबीआई ने दाखिल किया था. वे लोग तब से न्यायिक हिरासत में ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें