पणजी : गोवा पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. नाइजीरियाई नागरिक की हत्या के बाद यहां रह रहे नाइजीरिया के लोगों ने प्रदर्शन किया था और एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था.
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) प्रियंका कश्यप ने पुष्टि की कि 30 अक्तूबर को एक नाइजीरियाई व्यक्ति ओबोदो उजोमा सिमेओन की हत्या मामले में आरोपी प्रवीण मनोहर मांद्रेकर को असागांव से कल शाम गिरफ्तार किया गया.
इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले बुधवार को एक अन्य आरोपी सुरेंद्र पॉल को गिरफ्तार किया गया था. कश्यप ने कहा कि मांद्रेकर आठ लोगों के एक गिरोह का प्रमुख था जिसने नाइजीरियाई व्यक्ति की निर्ममता से हत्या की. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मरने वाले के शरीर पर चाकू के हमले के 25 निशान थे.