20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान के पास पहुंचने पर 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

हनोई: हैयान तूफान के वियतनाम के नजदीक पहुंचने पर 6 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.गौरतलब है कि तूफान के फिलीपीन से होकर गुजरने के चलते हजारों लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. वियतनाम की राजधानी हनोई के बाशिंदों […]

हनोई: हैयान तूफान के वियतनाम के नजदीक पहुंचने पर 6 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.गौरतलब है कि तूफान के फिलीपीन से होकर गुजरने के चलते हजारों लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. वियतनाम की राजधानी हनोई के बाशिंदों को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करने के लिए तैयार कर दिया गया है. वहीं तटीय इलाकों के हजारों लोगों को कल सुबह हैयान तूफान के पहुंचने से पहले सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा गया है.

वियतमान के बाढ़ एवं तूफान नियंत्रण विभाग की एक आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया है कि हमने 6 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. वीएन एक्सप्रेस न्यूज साइट की खबर के मुताबिक तूफान के अब कल सुबह पहुंचने की उम्मीद है.रेड क्रॉस ने एक बयान में कहा है कि हैयान के राह बदलने का मतलब है कि आपदा का क्षेत्र नौ प्रांतों से बढ़कर करीब 15 प्रांत हो सकता है.वियतनाम में रेडक्रॉस के प्रतिनिधि माइकल अन्नीयर ने कहा कि हनोई में भारी बारिश और बाढ़ आने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें