‘फासीवादी ताकतें’ पंजाबी किसानों को दे रही हैं धमकी:तिवारी
लुधियाना : परोक्ष रुप से भाजपा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज दावा किया कि गुजरात में पंजाबी किसानों को धमकाया जा रहा है और वहां पर सत्ता की ‘फासीवादी ताकतें’ उन्हें राज्य छोड़ने के लिए मजबूर कर रही हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने फासीवादी ताकतों के खिलाफ आगाह […]
लुधियाना : परोक्ष रुप से भाजपा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज दावा किया कि गुजरात में पंजाबी किसानों को धमकाया जा रहा है और वहां पर सत्ता की ‘फासीवादी ताकतें’ उन्हें राज्य छोड़ने के लिए मजबूर कर रही हैं.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने फासीवादी ताकतों के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि वे देश में मुक्त विचार और सांस्कृतिक विकास के लिए खतरा बन रहे हैं. लुधियाना के सांसद ने कहा, ‘‘विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक विकास हमेशा ऐसी ताकतों का पहला निशाना रहा है.’’लुधियाना एफएम गोल्ड की प्रोग्राम सेवाओं और स्टूडियो का शुभारंभ करने के बाद वह आज यहां एक समारोह में बोल रहे थे.
तिवारी ने कहा, ‘‘विभिन्न अदालतों द्वारा उनके पक्ष में फैसले के बावजूद, गुजरात में पंजाबी किसानों को वहां पर सत्ता की फासीवादी ताकतों की आरे से धमकाया जा रहा है और उन्हें जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.’’उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि ऐसी ताकतों को सिर उठाने की अनुमति नहीं दी जाए. तिवारी ने कहा कि गुजरात जाने वाले पंजाब और हरियाणा के कई किसानों को डर है कि उन्हें राज्य से बेदखल न कर दिया जाए.