मोदी के असली लाल किले से भाषण का सपना पूरा नहीं होगा:बेनी
गोण्डा : केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 में से 50 सीटें जीतकर राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी जबकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ‘‘पीएम इन वेटिंग’’ ही रह जाएंगे. वे जीवन भर नकली लाल किले से ही […]
गोण्डा : केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 में से 50 सीटें जीतकर राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी जबकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ‘‘पीएम इन वेटिंग’’ ही रह जाएंगे. वे जीवन भर नकली लाल किले से ही भाषण देते रहेंगे. असली लाल किले पर भाषण देना उन्हें कभी नसीब नहीं होगा.
वर्मा गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन तथा रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वधान में संचालित लाइफ लाइन एक्सप्रेस के उद्घाटन अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, ‘‘भाजपा के ‘पीएम इन वेटिंग’ से निपटने में मैं अकेले ही काफी हूं. इसके बावजूद सोनिया गांधी व राहुल गांधी का हाथ भी मेरे सिर पर है. उन्हें यूपी से भगाना नहीं, पूरी तरह से मिटा देना है.’’इस्पात मंत्री ने कहा कि आजादी की लडाई में उत्तर प्रदेश अग्रणी रहा है. मोती हाल नेहरु ने आनंद भवन के साथ ही स्वराज भवन भी बनवाया. देश भर के सभी शीर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यहां आकर ठहरते थे. देश को अधिकांश प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश ने ही दिये और आज गुजरात से चलकर लोग उत्तर प्रदेश में धमकी देने चले आते है.
उन्होंने कहा, ‘‘बीते शुक्रवार को बहराइच में भाजपा नेता ने धमकाया कि हम किस मिट्टी के बने हैं. लोग अभी जानते नहीं, इस भाषा का इस्तेमाल कोई क्रूर व्यक्ति ही कर सकता है.’’ सवलिया लहजे में उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी की हत्या शुक्रवार को हुई. बाबरी मस्जिद भी शुक्रवार को ही ढहाई गयी. इस शुक्रवार को वे बहराइच किस उद्देश्य से आए थे?’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘गांधी की हत्या के बाद भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने कब पटेल की जयंती मनायी? आज पटेल के वारिस क्यों बन रहे हैं ?’’ वर्मा ने कहा कि गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन सर संघचालक गुरु गोलवरकर ने मिठाई बांटी थी. सरदार पटेल ने उन्हें गिरफ्तार करवाकर जेल में डाल दिया और संघ पर प्रतिबंध लगा दिया था.
वर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘लोहा मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा हैं और वे लोहा पूरे देश से मांग रहे हैं.’’ उन्होंने भाजपा पर मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करके भाजपा ने कांग्रेस का काम आसान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के 20-22 प्रतिशत मुसलमान खुलकर कांग्रेस के साथ हैं.