नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के पहले अधिकतम लोगों तक पहुंचने का प्रयास करते हुए आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज ‘‘झाडू चलाओ यात्रा ’’ शुरु की जो चुनाव आयोग की जांच के घेरे में है क्योंकि पर्यवेक्षकों के अनुसार रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.केजरीवाल ने 22 दिवसीय यात्रा (रोडशो) दिल्ली विधानसभा परिसर के पास सिविल लाइंस में मैग्जीन रोड पर पुराने चंद्रावल से दिन में करीब 11 बजे शुरु की.
बहरहाल, रोडशो शुरु होने के कुछ देर बाद ही चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों ने पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक के पास रैली को रोक दिया. उन्होंने अनुमति से अधिक संख्या में वाहनों के उपयोग पर आपत्ति जतायी. आदर्श आचार संहिता के अनुसार किसी रैली में 10 वाहनों की ही अनुमति है.
रोडशो दोपहर बाद तीन बजे तक ही चलाने की अनुमति होने के कारण केजरीवाल बल्लीमारन इलाके में नहीं जा सके और उनका कार्यक्रम तुर्कमान गेट पर ही खत्म हो गया.