मालदीव के विदेश मंत्री कल से दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे

नयी दिल्ली : मालदीव के विदेश मंत्री दुन्या मामून अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करने के लिए कल यहां पहुंचेंगे. बातचीत के दौरान वह सुषमा को अपने यहां के राजनीतिक हालात की जानकारी दे सकते हैं. माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान मामून अपने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:27 PM
नयी दिल्ली : मालदीव के विदेश मंत्री दुन्या मामून अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करने के लिए कल यहां पहुंचेंगे. बातचीत के दौरान वह सुषमा को अपने यहां के राजनीतिक हालात की जानकारी दे सकते हैं.
माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान मामून अपने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की ओर से लगाए गए 30 दिनों के आपातकाल समेत हालिया घटनाक्रमों को लेकर सुषमा को अवगत करा सकते हैं.अमेरिका, श्रीलंका और राष्ट्रमंडल तथा दूसरे देशों के आग्रह के बाद मालदीव में आपातकाल समय से पहले हटा लिया गया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मालदीव दौरे के तत्काल बाद विदेश मंत्री दुन्या मामून 21-22 नवंबर को भारत का दौरा करने वाले हैं.” मालदीव के उच्चायुक्त अहमद मोहम्मद ने कहा, ‘‘माले में पिछले महीने हुई संयुक्त आयोग की बैठक के ठीक बाद विदेश मंत्री का दौरा मालदीव और भारत के बीच के जीवंत एवं मजबूत संबंध की व्यापकता का स्पष्ट संकेत है.”

Next Article

Exit mobile version