मोदी कांग्रेस के लिए चुनौती नहीं:शिंदे

नयी दिल्ली : गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने आज खुद तथा कांग्रेस को वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान से अलग कर लिया कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस के लिए एक चुनौती हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सत्तारुढ़ दल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 2:45 PM

नयी दिल्ली : गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने आज खुद तथा कांग्रेस को वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान से अलग कर लिया कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस के लिए एक चुनौती हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सत्तारुढ़ दल के लिए चुनौती हैं, शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नरेंद्र मोदी कांग्रेस के लिए चुनौती नहीं हैं. कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, काफी पुरानी पार्टी है. इसकी स्थापना के 120 साल पूरे हो चुके हैं और इसकी अपनी पहचान है. ’’

चिदंबरम के कल के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने मोदी को ‘‘चुनौती देने वाला’’ माना था, शिंदे ने कहा कि वह और उनकी पार्टी का ऐसा मानना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अन्य के बारे में नहीं कह सकता. मैं अपने और अपनी पार्टी की ओर से कह रहा हूं.’’ गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कई चुनौतियों का सामना करती रही है और पार्टी के लिए यह कोई नई बात नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘ 2004 में बड़ी चुनौती थी. इंडिया शाइनिंग. लेकिन इस देश के लोगों ने कांग्रेस को जनादेश दिया और पिछले 10 साल से पार्टी सत्ता में है.’’चिदंबरम ने कल स्वीकार किया था कि कांग्रेस पार्टी मानती है कि मोदी चुनौती देने वाले नेता हैं.

मोदी को एसपीजी सुरक्षा नहीं दी जाएगी

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को उन पर संभावित खतरे के मद्देनजर एनएसजी के भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन उन्हें एसपीजी सुरक्षा नहीं दी जा सकती. गुजरात के मुख्यमंत्री की सुरक्षा जरुरतों के मद्देजनर अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था :एएसएल: की एक विशेष टीम और गुजरात पुलिस की एक अतिरिक्त पुलिस टीम भी देशभर में मोदी की आवाजाही पर पैनी नजर रख रही हैं.

शिंदे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उन्हें एसपीजी सुरक्षा नहीं दे सकते क्योंकि उसके लिए एक कानून है. हालांकि हमने उन्हें अतिरिक्त एनएसजी कर्मी प्रदान किए हैं. ’’मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ‘ब्लैक कैट’ कमांडों द्वारा जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. वह कहीं भी जाते हैं तो 12 कमांडो उन्हें अपने पहले सुरक्षा घेरे में लिए रहते हैं.27 अक्तूबर को पटना में मोदी की रैली में बम धमाकों के बाद भाजपा मोदी के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा की मांग कर रही है जिसमें एसपीजी सुरक्षा भी शामिल है. एसपीजी प्रधानमंत्री एवं उनके परिवार के करीबी सदस्यों की रक्षा करती है.

Next Article

Exit mobile version