14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोगम बैठक में भाग नहीं लेने का मनमोहन का निर्णय मुश्किल: ब्रिटेन

कोच्चि: ब्रिटेन ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कोलंबो में 15 नवंबर से शुरु हो रहे राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में निजी रुप से शामिल नहीं होने के निर्णय को कठिन बताया है. चेन्नई में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त भरत सुरेश जोशी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम यह मानते […]

कोच्चि: ब्रिटेन ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कोलंबो में 15 नवंबर से शुरु हो रहे राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में निजी रुप से शामिल नहीं होने के निर्णय को कठिन बताया है.

चेन्नई में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त भरत सुरेश जोशी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम यह मानते हैं कि यह वास्तव में एक मुश्किल निर्णय है जिसके बारे में हमने भी काफी सोचा है. हम जानते हैं कि कनाडा और अन्य देशों ने भी अपने देशों के प्रमुखों को नहीं भेजने का निर्णय लिया है. यह बहुत कठिन निर्णय है.’’ जोशी ने चोगम बैठक में अपने प्रधानमंत्री को नहीं भेजने के भारत के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर यह कहा. वह प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर के केरल के चार दिवसीय दौरे पर आने के मद्देनजर यहां है.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि यह बैठक राष्ट्रमंडल के बारे में हैं और हमारा मानना है कि राष्ट्रमंडल के व्यापक हितों के लिए हमें इसमें भाग लेना चाहिए.’’जोशी ने कहा, ‘‘ इस दौरान हमारे पास श्रीलंकाई सरकार के सामने मानवाधिकार के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करने का मौका भी होगा.’’ उन्होंने शाही दंपति के दौरे को इंग्लैंड और भारत के संबंधों के लिए अच्छा बताते हुए कहा कि प्रिंस चार्ल्स केरल की यात्र के दौरान केरल फोकलोर संग्रहालय, यहूदियों के प्रार्थनालय और डच पैलेस जाएंगे. केरल के राज्यपाल शाही जोड़े के लिए आज रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें