भ्रष्टाचार मामला: जगन, अन्य आरोपी सीबीआई अदालत में पेश
हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी तथा अन्य आरोपी पेना सीमेंट्स मामले में आज विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश हुए.अदालत ने 10 सितंबर को पेना सीमेंट्स और अन्य के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था और कडप्पा सांसद, उनके लेखा परीक्षक विजय साई रेड्डी तथा अन्य आरोपियों को सम्मन जारी […]
हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी तथा अन्य आरोपी पेना सीमेंट्स मामले में आज विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश हुए.अदालत ने 10 सितंबर को पेना सीमेंट्स और अन्य के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था और कडप्पा सांसद, उनके लेखा परीक्षक विजय साई रेड्डी तथा अन्य आरोपियों को सम्मन जारी किए थे और निर्देश दिया था कि वे 11 नवंबर को अदालत के समक्ष हाजिर हों.
इसी के अनुसार जगन तथा अन्य आरोपी अदालत के समक्ष पेश हुए और 25..25 हजार रुपये का व्यक्तिगत बांड भरा तथा इतनी ही राशि की दो जमानत राशियां दीं. मामला तीन दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है. सीबीआई ने मामले में जगन तथा अन्य के खिलाफ 10 अरोपपत्र दायर किए थे.