शिवराज के खिलाफ दमदार प्रत्याशी उतारने में हम नाकाम:दिग्विजय

भोपाल : कांग्रेस महासचिव एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्वीकार किया है कि प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ उनकी पार्टी दमदार प्रत्याशी उतारने में नाकाम रही है. सिंह ने आज कहा, ‘‘हम मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 3:32 PM

भोपाल : कांग्रेस महासचिव एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्वीकार किया है कि प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ उनकी पार्टी दमदार प्रत्याशी उतारने में नाकाम रही है.

सिंह ने आज कहा, ‘‘हम मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दमदार उम्मीदवार उतारने में नाकाम रहे हैं’’. उन्होने कहा कि कांग्रेस ने पहले सोचा था कि मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ इस चुनाव में कोई बड़ा नाम खड़ा किया जाए, लेकिन इसमें थोड़ी देर हो गई. उन्होने यह भी स्वीकार किया कि इस बारे में पार्टी की ‘योजना’ ठीक नहीं बन पायी.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान, रायसेन जिले के बुदनी और विदिशा जिले के विदिशा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हो सकता है कि भाजपा ने चौहान की पत्नी साधना सिंह को टिकट देने से मना कर दिया हो और सीट को खाली रखने के लिए चौहान ने ये पैंतरा चला है.

Next Article

Exit mobile version