नौकरानी की हत्या मामले में सांसद धनंजय और उनकी पत्नी चार दिन की रिमांड पर
नयी दिल्ली: अपनी नौकरानी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार बसपा सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति को यहां की एक अदालत ने आज चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा कि उसे कुछ रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बारे में बाद में आरोपियों से पूछताछ […]
नयी दिल्ली: अपनी नौकरानी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार बसपा सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति को यहां की एक अदालत ने आज चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा कि उसे कुछ रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बारे में बाद में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर निर्वाचन क्षेत्र से बसपा सांसद धनंजय और उनकी पत्नी जागृति को पांच दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर आज मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा के समक्ष पेश किया गया. जागृति यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं.