….अब गंगा खोलेगी नारायण साईं के कई राज

नयी दिल्ली:यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं के बारे में एक नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि नारायण साईं अपने आश्रम में लड़कियों का नामकरण करके उनके साथ यौन शोषण करते थे. पुलिस पूछताछ में साईं की राजदार गंगा ने यह बात बताया. गंगा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 7:21 PM

नयी दिल्ली:यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं के बारे में एक नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि नारायण साईं अपने आश्रम में लड़कियों का नामकरण करके उनके साथ यौन शोषण करते थे.

पुलिस पूछताछ में साईं की राजदार गंगा ने यह बात बताया. गंगा ने बताया कि उनका और उसकी बहन का भी नाम उसी ने रखा था. गंगा की मानें तो जमुना से नारायण साईं का एक बेट भी है. गंगा की गिरफ्तारी के बाद नारायण साईं की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.सूरत कोर्ट ने आसाराम के बेटे नारायण साईं को भगोड़ा घोषित किया है. गौरतलब है कि छह अक्टूबर को सूरत में अपने खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद से साईं लगातार फरार चल रहे हैं.

गुजरात पुलिस ने नारायण साईं के खिलाफ लुकआउट नोटिस और सर्च वॉरंट जारी किया था. साईं की तलाश में गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों में कई जगह छापेमारी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

खबरों के अनुसार नारायण साईं ने ‘ओजस्वी पार्टी’ नाम से एक राजनीतिक पार्टी बना ली है. रिपोर्टों के मुताबिक वे पार्टी के प्रचार के लिए जंतर-मंतर आए थे लेकिन दिल्ली पुलिस उन्हें पहचान नहीं सकी. साईं ने अपना हुलिया बदल लिया था.

Next Article

Exit mobile version