20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्ती ने भारत, पाक से नफरत की दीवार गिराने का किया अनुरोध

पुंछ : भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह का माहौल बनाने की पुरजोर हिमायत करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास के लिए दोनों देशों से नफरत की दीवार गिराने का अनुरोध किया. शनिवारको उन्होंने पुंछ में एक जनसभामें कहा, हम भारत और पाकिस्तान से नफरत […]

पुंछ : भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह का माहौल बनाने की पुरजोर हिमायत करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास के लिए दोनों देशों से नफरत की दीवार गिराने का अनुरोध किया. शनिवारको उन्होंने पुंछ में एक जनसभामें कहा, हम भारत और पाकिस्तान से नफरत की दीवार गिराने का अनुरोध करते हैं. मैं स्थायी शांति के लिए दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंध की आकांक्षा करता रहूंगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध से राज्य पर सकारात्मक असर पड़ने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने गतिरोध तोड़ने का एक माहौल बनाने और दोनों पड़ोसियों के बीच रिश्तों में एक नयी गर्माहट लाने की जरुरत पर जोर दिया. सईद ने रैली में मौजूद लोगाें से कहा कि भारत-पाक सौहार्द विकास के रुप में लोगाें को शांति का प्रतिफल देगा. उन्हाेंने कहा कि विभाजित परिवार के सदस्यों के आपस में मिलने की रस्म अदायगी के अलावा नियंत्रण रेखा के आर पार यात्रा का वक्त आ गया है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आर पार दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क की गुंजाइश को पर्यटन, शिक्षा तथा संस्कृति को इसके दायरे में लाकर विस्तार देना होगा.

पुंछ दौरा के दौरान मुख्यमंत्री चाकन दा बाग स्थित नियंत्रण रेखा के आर पार होने वाले व्यापार एवं यात्रा चौकी भी गये और लोरान में लोरान-बासम गली रोड की आधारशिला रखी. उनके साथ इस मौके पर उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह सहित कुछ अन्य मंत्री भी थे. केंद्र में नीति आयोग के गठन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को भरोसा दिलाया गया है कि केंद्रीय करों में इसका वाजिब हिस्सानयी योजना के तहत दिया जाएगा.

सीमा पार व्यापार को लिये बैंकिंग, संचार सुविधा महत्वपूर्ण : मुफ्ती
सीमापार व्यापार को राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा कदम बताते हुये मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने आज इस कारोबार को और व्यापक बनाने के लिये यहां संचार तथा बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार को उच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने इस व्यापार में और वस्तुओं को शामिल करने पर भी जोर दिया ताकि स्थानीय उद्योगों को बढावा दिया जा सके. मुफ्ती ने बारामुला और चकन दा बाग दोनों व्यापार केंद्रों पर संचार और बैंकिंग सुविधायें बढ़ाने पर जोर देते हुये कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे को उच्च स्तर तक ले जाउंगा ताकि आगामी संयुक्त कार्यसमूह की बैठक में इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान को सहमत कराया जा सके.

मुख्यमंत्री ने यहां व्यापार सुविधा केंद्र पर उच्चस्तरीय बैठक में यह बात कही. वह आज पुंछ के दौरे पर थे. नियंत्रण रेखा के पार व्यापार और परिवहन सुविधा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुये सईद ने कहा कि उन्हें यह देखकर सुखद आश्चर्य हुआ कि सलामाबाद (बारामुला) और चकन दा बाग दोनों ही व्यापार बिंदुओं पर वस्तु आदान-प्रदान के जरिये काफी मात्रा में व्यापार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें