AAP ने शांति भूषण को भेजा निमंत्रण, बेटे प्रशांत ने खड़े किये सवाल
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने अगले सप्ताह होने वाली अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए असंतुष्ट नेता शांति भूषण को निमंत्रण भेजा है, हालांकि उनके बेटे प्रशांत भूषण ने संगठन में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि बैठक से पहले कई नेताओं को निलंबित किया जा रहा है. […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने अगले सप्ताह होने वाली अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए असंतुष्ट नेता शांति भूषण को निमंत्रण भेजा है, हालांकि उनके बेटे प्रशांत भूषण ने संगठन में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि बैठक से पहले कई नेताओं को निलंबित किया जा रहा है.
प्रशांत भूषण ने ट्वीट कियाहैऔर कहाकि आप ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए शांति भूषण को आमंत्रित किया है, लेकिन आमंत्रित लोगों की सूची के बारे में पूछे जाने पर खामोशी है. कई लोगों को तीन दिन पहले निलंबित किया गया. कोई पारदर्शिता नहीं? राष्ट्रीय परिषद आप की प्राथमिक नीति निर्धारण इकाई है. पीएसी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसलों का राष्ट्रीय परिषद द्वारा अनुमोदन किया जाता है.
23 नवंबर को हो रही है राष्ट्रीय परिषद की बैठक
शांति भूषण और प्रशांत भूषण आप के संस्थापक सदस्य थे. पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए जाने के बाद प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार और अजीत झा को आप से निष्कासित कर दिया गया था. पार्टी ने शांति भूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और वह अब भी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं.
उधर, नागपुर से आप के सदस्य और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेश पुगलिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि यादव और प्रशांत भूषण के समूह ‘स्वराज अभियान’ से जुड़ने के कारण पुगलिया पर कार्रवाई की गयी. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले कम से कम 2-4 सदस्यों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है.