एनएसईएल संकट: लोटस रिफाइनरीज के प्रमुख अरूण शर्मा गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आज नेशनल स्पाट एक्सचेंज (एनएसईएल) के भुगतान संकट के सिलसिले में लोटस रिफाइनरीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरूण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. करीब 5,574.35 करोड़ रूपये की भुगतान चूक के मामले में आर्थिक अपराध शाखा इससे पहले चार लोगों अंजनी सिन्हा, जय बहुखंडी, अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 12:16 AM

मुंबई : मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आज नेशनल स्पाट एक्सचेंज (एनएसईएल) के भुगतान संकट के सिलसिले में लोटस रिफाइनरीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

करीब 5,574.35 करोड़ रूपये की भुगतान चूक के मामले में आर्थिक अपराध शाखा इससे पहले चार लोगों अंजनी सिन्हा, जय बहुखंडी, अमित मुखर्जी तथा नीलेश पटेल को गिरफ्तार कर चुकी है. दिलचस्प तथ्य यह है कि इससे पहले शर्मा ने एनएसईएल पर मामला दायर किया था और 2,500 करोड़ रूपये का बकाया अदा करने की मांग की थी. उस समय एनएसईएल ने कहा था कि उसे लोटस रिफाइनरीज को 250 करोड़रूपये देने है. हालांकि बाद में यह तथ्य सामने आया कि लोटस रिफाइनरीज सबसे बड़े डिफाल्टरों में है.

अतिरिक्त आयुक्त राजवर्धन ने कहा, ‘‘हमने लोटस रिफाइनरीज के अरण शर्मा को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.’’पिछले महीने एनएसईएल ने शर्मा को डिफाल्टर घोषित किया था. शर्मा बालीवुड फिल्म सत्या दो के फाइनेंसर के रुप में अपनी भूमिका को लेकर भी विवाद के घेरे में हैं.

Next Article

Exit mobile version