अयोध्या : अयोध्या में प्राचीन 14 कोसी परिक्रमा आज रात पूरी हो गयी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 15 लाख लोगों ने नंगे पैर 45 किलोमीटर की इस यात्रा में भाग लिया. अधिकारियों ने बताया कि यात्रा कल रात शुरु हुयी और श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डूबकी लगायी. यह यात्रा निर्धारित समय से पहले ही आज रात पूरी हो गयी. फैजाबाद जिला प्रशासन ने सुक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे और तीर्थयात्रियों को पूरा सहयोग और सहायता मुहैया करायी गयी.
यात्रा के दौरान पुलिस की मदद के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां लगायी गयी थीं. इस नगरी में हाल के समय में यह सबसे बड़ा जमावड़ा था. अयोध्या में डेरा जमाये फैजाबाद के जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारे अनुमान के अनुसार 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि हमने उन्हें परिक्रमा पूरी करने के लिए हर सहायता मुहैया करायी और हमारे रिकार्ड के अनुसार यह श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा जमावड़ा था. उन्होंने कहा कि परिक्रमा बिना किसी अप्रिय घटना के पूरी हो गयी.