भाजपा ने कांग्रेस के आरोप पत्र के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां चुनाव आयोग को कांग्रेस द्वारा कल पेश किये गये 1.46 लाख रुपये के घोटाले संबंधी आरोप पत्र की शिकायत दर्ज कराई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तौमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, भोपाल से सांसद कैलाश जोशी एवं प्रदेश भाजपा चुनाव अभियान समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 1:19 AM

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां चुनाव आयोग को कांग्रेस द्वारा कल पेश किये गये 1.46 लाख रुपये के घोटाले संबंधी आरोप पत्र की शिकायत दर्ज कराई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तौमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, भोपाल से सांसद कैलाश जोशी एवं प्रदेश भाजपा चुनाव अभियान समिति के संयोजक अनिल माधव दवे ने आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद से मिलकर आरोप पत्र के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा.

मुख्यमंत्री ने बाद में निर्वाचन कार्यालय परिसर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कांग्रेस द्वारा आरोप पत्र में लगाये गये आरोपों को असत्य और भ्रामक बताया तथा कहा कि कांग्रेस चुनाव में संभावित पराजय से बौखला गई है और इस प्रकार के असत्य आरोप लगा रही है.

चौहान ने कहा कि आरोप पत्र में 1.46 लाख करोड के घोटाले के आरोप का आंकड़ा कांग्रेस द्वारा संभवत: केंद्र में 1.76 लाख करोड का टू जी घोटाला एवं 1.86 लाख करोड के कोल घोटाले को देखकर लाया गया है.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के असत्य आरोप लगाकर वोट हासिल करने का प्रयास करना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और इसी को लेकर उन्होंने आज चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

Next Article

Exit mobile version