कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 56 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी. इसमें सभी मंत्रियों सहित 42 वर्तमान विधायकों को पार्टी टिकट दिया गया है.इस सूची में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का प्रभाव देखने को मिला है जो स्वयं नयी दिल्ली से चुनाव मैदान में उतरेंगी और चौथी बार […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 56 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी. इसमें सभी मंत्रियों सहित 42 वर्तमान विधायकों को पार्टी टिकट दिया गया है.इस सूची में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का प्रभाव देखने को मिला है जो स्वयं नयी दिल्ली से चुनाव मैदान में उतरेंगी और चौथी बार अपनी सरकार के लिए जनादेश मांगेंगी. शीला जहां सभी मौजूदा विधायकों को पार्टी टिकट देने की वकालत कर रही थीं वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रमुख जयप्रकाश अग्रवाल ने कुछ पार्टी विधायकों के नाम पर विरोध किया था.
एकमात्र विधायक जिसको टिकट नहीं मिला है वह हैं राजौरी गार्डन के दयानंद चंदेला जिनके खिलाफ आपराधिक मामला है.
कांग्रेस ने पूर्व भाजपा पार्षद विनोद कुमार मोंगा को भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन के खिलाफ कृष्णानगर से उतारा है. मोगा हर्षवर्धन के करीबी थे लेकिन हाल में वह पाला बदलकर कांग्रेस में आ गये.
सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मंजूरी दिये जाने के बाद पार्टी की सूची को एआईसीसी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने जारी किया. इसमें तीन महिलाओं के नाम शामिल हैं.
राजस्व मंत्री अरविन्दर सिंह को गांधीनगर, स्वास्थ्य मंत्री अशोक कुमार वालिया को लक्ष्मी नगर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हारुन यूसुफ को बल्लीमारान से टिकट दी गयी है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री राजकुमार चौहान मंगोलपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी को राजेन्द्र नगर, शिक्षा मंत्री किरण वालिया को मालवीय नगर से उतारा जायेगा. गोस्वामी और वालिया को स्थानीय कांग्रेस नेताओं के विरोध के बावजूद टिकट दिया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री महरौली तथा उपाध्यक्ष अमरीष सिंह गौतम कोंडली (सु.) से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने पूर्व राजद विधायक मोहम्मद खान को ओखला से टिकट दिया है. उनके खिलाफ कुछ मामले हैं और वह कांग्रेस में शामिल हो गये थे. इसी प्रकार पार्टी ने बसपा के पूर्व विधायक रामसिंह नेताजी को कांग्रेस टिकट पर बदरपुर से उतारा है.