दिल्ली 22 जनवरी को होगी ‘कार-फ्री”, केजरीवाल साइकिल से जाएंगे ऑफिस

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि उनकी सरकार 22 जनवरी को समूचे राष्ट्रीय राजधानी में ‘कार फ्री डे’ का आयोजन करेगी और उस दिन वह स्वयं भी साइकिल से अपने कार्यालय आएंगे. द्वारका सेक्टर तीन-13 और सेक्टर सात-नौ के बीच की सड़क पर आयोजित ‘कार फ्री डे’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:25 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि उनकी सरकार 22 जनवरी को समूचे राष्ट्रीय राजधानी में ‘कार फ्री डे’ का आयोजन करेगी और उस दिन वह स्वयं भी साइकिल से अपने कार्यालय आएंगे.

द्वारका सेक्टर तीन-13 और सेक्टर सात-नौ के बीच की सड़क पर आयोजित ‘कार फ्री डे’ के एक समारोह के दौरान आए जनसमूह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार ‘कार फ्री डे’ को प्रतीकात्मक रुप से अब हकीकत का रुप देना चाहती है.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपने कार्यालय जाने के लिए कार के बजाय साइकिल या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की. केजरीवाल ने कहा, ‘‘22 जनवरी को हमलोग समूची दिल्ली में कार फ्री डे का आयोजन करेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि उस दिन वे अपने कार्यालय जाने के लिए साइकिल या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें.

मैं भी 22 जनवरी को साइकिल से अपने कार्यालय जाउंगा.” उन्होंने कहा, ‘‘अगर पांच से 10 प्रतिशत लोगों ने भी मेरी अपील का अनुसरण किया और 22 जनवरी को साइकिल या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल किया तो यह हमारे लिए एक बडी उपलब्धि होगी.” केजरीवाल ने यह भी बताया कि इस पहल को आगे आधार देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार राष्ट्रीय राजधानी में साइकिल ट्रैक बनाने पर काम कर रही है.

दिल्ली सरकार इन दिनों हर महीने की 22 तारीख को अलग अलग इलाकों के मार्गों पर कार-फ्री डे का आयोजन करती है. परिवहन विभाग ने 22 अक्तूबर को लालकिला से इंडिया गेट के बीच ऐसे समारोह का आयोजन किया था. अगला कार-फ्री डे 22 दिसंबर को पूर्वी दिल्ली के पटपडगंज इलाके में आयोजित होगा.

केजरीवाल ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘22 दिसंबर को पूर्वी दिल्ली में कार-फ्री डे होगा. आईए, 22 जनवरी को एक दिन के लिए हम सभी कार के बजाय साइकिल या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और अपने कार्यालय जाएं. मैं भी साइकिल से अपने कार्यालय जाउंगा.” उन्होंने बताया कि 22 अक्तूबर को लालकिला और इंडिया गेट के बीच कार-फ्री डे के आयोजन के दौरान प्रदूषण के स्तर में 60 प्रतिशत की कमी आई.

द्वारका इलाके में आज आयोजित समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में साइकिल रैली से हुई. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा (डीएएनआईसीएस) अधिकारी संघ के सदस्यों ने भी इस साइकिल रैली में हिस्सा लिया. रैली में दिल्ली के मुख्य सचिव के के शर्मा भी मौजूद थे. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस अवसर पर कहा कि कार-फ्री डे पहल के लिए सरकार को लोगों से बहुत जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version