मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी आज यहां सीबीआई कार्यालय पहुंचे और शीना से जुडे कई दस्तावेज सौंपे. सीबीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं जाहिर करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘शीना बोरा हत्याकांड में राहुल मुखर्जी एक प्रमुख महत्वपूर्ण कड़ी है और उसने इस मामले के आरोपियों के खिलाफ जांच अधिकारियों को महत्वपूर्ण सामाग्री मुहैया कराई हैं.’ अधिकारी ने कहा कि राहुल ने शीना बोरा के कई दस्तावेज सीबीआई अधिकारियों को दिए हैं तथा ये वो दस्तावेज हैं जिनके जरिए शीना अपनी मां इंद्राणी को ब्लैकमेल कर रही थी.
Advertisement
इंद्राणी को ब्लैकमेल करती थी शीना !
मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी आज यहां सीबीआई कार्यालय पहुंचे और शीना से जुडे कई दस्तावेज सौंपे. सीबीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं जाहिर करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘शीना बोरा हत्याकांड में राहुल मुखर्जी एक प्रमुख महत्वपूर्ण कड़ी है और उसने इस मामले के […]
जांच अधिकारियों के अनुसार शीना अपनी मां को ब्लैकमेल कर रही थी कि अगर उसने मुंबई में उसे तीन कमरों वाला फ्लैट नहीं दिया तो वह लोगों के सामने यह खुलासा कर देगी कि वह इंद्राणी की बहन नहीं, बल्कि बेटी है. इंद्राणी ने सभी को यह बता रखा था कि शीना उसकी छोटी बहन है.
उधर, इस मामले में पीटर से पूछताछ कल पूरी होगी और फिर सीबीआई उनकी आगे भी हिरासत मांगेगी. सीबीआई अधिकारियों ने राहुल को मामले में और तथ्यों का खुलासा करने के लिए बुलाया है. पीटर को इस मामले में बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. उन पर हत्या और अपराधिक साजिश का आरोप है. सीबीआई का कहना है कि शीना की हत्या में पीटर ने सक्रिय भूमिका निभाई.
इस मामले में इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. ये तीनों आगामी तीन दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement