आप विधायक सरिता सिंह व दिल्ली पुलिस में ठनी, प्राथमिकी दर्ज
आम आदमी पार्टी की एक विधायक सरिता सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की है.
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की एक विधायक सरिता सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की है. इस संबंध में 24 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया गया है. यह मामला रविवार रात काे पूर्वोत्तर दिल्ली के रोहताश नगर इलाके का है. सरिता सिंह रोहताश नगर इलाके की ही विधायक हैं और उन्होंने भी भजपुरा पुलिस थाने में शिकायत पत्र दिया है, जिसमें पुलिस पर स्वयं से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार, एएसअाइ ओमपाल को इलाके में एक पार्टी कार्यकर्ता की शादी में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. जब विधायक सरिता की गाड़ी को उनका ड्राइवर पीछे कर रहा था, तभी वह ओमपाल की बाइक से टकरा गयी और इसके बाद पुलिस वाले व विधायक में तू तू, मैं मैं शुरू हो गयी. बाद में ओमपाल की शिकायत पर भजनपुरा थाने में विधायक सरिता सिंह व उनके ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी.
इस वीडियो पर सरिता सिंह न प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ 24 सेंकेड का वीडियो क्यों जारी किया गया है, यह एक मिनट, दो मिनट या पांच मिनट का होगा. उसे पूरी तरह जारी किया जाना चाहिए. उन्होंने पुलिस वाले पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि पुलिस ने उनके साथ गाली गलौज की और कहा कि विधायक होगी अपने घर की, केजरीवाल होगा अपने घर का. विधायक ने कहा कि उस पुलिस वाले ने उनके साथ गाली गलौज की है और 24 सेकेंड का जाे वीडियो दिखाया गया है वह क्लियर नहीं है. उसके आगे पीछे भी फुटेज होगा. उन्होंने कहा है कि हमआम आदमी हैं और हमारे आगे पीछे गनर नहीं चलते हैं. विधायक ने दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
दिल्ली पुलिस के दुर्वव्यवहार के खिलाफ भजनपुरा थाने में शिकायत दर्ज़ करायी ।। pic.twitter.com/n1WoZspeEX
— Sarita Singh (@AapsaritaSingh) November 22, 2015
विधायक सरिता सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस हमेशा आम आदमी पुलिस वालों के खिलाफ ही प्राथमिकी व अन्य कार्रवाई में तत्परता दिखाती है. अगर कोई आदमी या महिला अपनी समस्या को लेकर पहुंचता है, तो उसे दर्ज नहीं किया जाता है.