एपीजे अब्दुल कलाम के पोते ने भाजपा का दामन छोड़ा

नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के पोते एपीजे सलीम ने भारतीय जनता पार्टी से अपना त्यागपत्र दे दिया. सलीम इस बात से नाराज थे कि सरकार उनकी मांग नहीं मान रही. सलीम चाहते थे कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को आवंटित सरकारी बंगले को स्मारक घोषित कर दिया जाए. सरकार ने सलीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 5:35 PM

नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के पोते एपीजे सलीम ने भारतीय जनता पार्टी से अपना त्यागपत्र दे दिया. सलीम इस बात से नाराज थे कि सरकार उनकी मांग नहीं मान रही. सलीम चाहते थे कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को आवंटित सरकारी बंगले को स्मारक घोषित कर दिया जाए. सरकार ने सलीम की इस मांग को मानने से इनकार कर दिया और बंगला केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को आंवटित कर दिया. इससे नाराज एपीजे अब्दुल कलाम के भतीजे ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया.

एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार में छपि खबर के अनुसार सलीम ने अपनी इस इच्छा को सरकार तक पहुंचाया कि पीपुल्स प्रेसिडेंट’ के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति के लुटियन्स जोन स्थित 10, राजाजी मार्ग बंगले को स्मारक घोषित करे. सलीम ने एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया था.

उनके सदस्यता ग्रहण के वक्त भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेता मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को अब यह मकान आवंटित हुए है. दादरी मामले के वक्त इन्होंने ही बयान दिया था कि भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम मुसलमान होने के बावजूद राष्ट्रवादी और मानवतावादी व्यक्ति थे. उनके इस बयान के बाद विवाद हो गया था. भाजपा से नाता तोड़ने के बाद सलीम अब आगे किसी पार्टी से जुड़ेंगे या अपनी इस मांग को मनवाने के लिए सरकार पर किसी और तरीके से दबाव बनायेंगे ये देखना होगा.

Next Article

Exit mobile version