नयी दिल्ली : अर्धसैनिक बलों में कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. आज शनिवार को सीआईएसएफ के 13, सीआरपीएफ के 62 और बीएसएफ के 35 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों में संक्रमितों की संख्या 600 से अधिक हो गयी है.
सीआरपीएफ में कोविड-19 संक्रमण के 62 नये मामलों के साथ बल में कुल सक्रिय मामले 234 हो गये हैं. उसी तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 13 कर्मी शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिससे संख्या बढ़कर 48 हो गयी है. इसके अलावा आज BSF में कोरोना के 35 नये केस सामने आये हैं. जिससे इस बल में कुल 250 जवान संक्रमित हो गये हैं.
अधिकारियों ने बताया कि 1.62 लाख कर्मियों वाले सीआईएसएफ में कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामले हो गए हैं. पिछले दो दिन में इसके दो कर्मियों की इस वायरस से मौत हो गई. कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामलों में 31 दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे कर्मियों से संबंधित हैं और 13 मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से संबंधित हैं.
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगी इकाई में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक दस मामले सामने आए हैं. सीआईएसएफ के कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में दिल्ली हवाईअड्डे पर तीन, अहमदाबाद हवाईअड्डे के दो, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के तीन और एक मामला ग्रेटर नोएडा में वीआईपी सुरक्षा में तैनात इकाई में भी सामने आया है.
यह बल देश में नागरिक हवाईअड्डों (वर्तमान में 63) और एयरोस्पेस एवं परमाणु क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में भी तैनात है. अर्धसैनिक बलों में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 600 से अधिक हो गए हैं और पांच कर्मियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इन बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी शामिल हैं.
गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना वायरस के कारण 59662 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1981 लोगों की इस महामारी से मौत भी हो चुकी है. हालांकि अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 17847 हो गयी है. इस बीच एक और राहत की खबर है कि गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम पूरी तरह से कोरोना फ्री हो चुके हैं. इस राज्यों में अब एक भी कोरोना के केस नहीं हैं.