17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP-PDP गठबंधन की आलोचना करने वाले नेता को भाजपा ने किया निष्कासित

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज वरिष्ठ नेता हरिओम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया. हरिओम ने पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने सहित पार्टी के कदमों की आचोलना की थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने पांच नवंबर को हरिओम को जारी […]

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज वरिष्ठ नेता हरिओम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया. हरिओम ने पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने सहित पार्टी के कदमों की आचोलना की थी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने पांच नवंबर को हरिओम को जारी कारण बताओ नोटिस पर उनका जवाब मिलने के बाद ‘‘बडी अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी क्रियाकलापों और अपने कदाचार के लिए कोई पछतावा नहीं जताने पर’ उन्हें निष्कासित किया.
शर्मा ने हरिओम को लिखे पत्र में कहा, ‘‘पांच नवंबर 2015 को जारी और आपको उसी दिन प्राप्त बडी अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी क्रियाकलापों के आपके कदमों से जुडे कारण बताओ नोटिस पर आपका जवाब मिला, आपके कदाचार के लिए आपका कोई पछतावा नहीं जताना कुलमिलाकर आपके जवाब में लिखा गया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आपका पार्टी विरोधी व्यवहार और पूरी तरह से असंतोषप्रद स्पष्टीकरण को देखते हुए आपको छह वर्ष के लिए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें