ISIS ने बांग्लादेश में क्षेत्रीय नेता नियुक्त किया
ढाका : दुर्दांत इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने बांग्लादेश में एक क्षेत्रीय नेता नियुक्त किया है तथा धर्मयुद्ध में शामिल लोगों और उनके सहयोगियों के कहीं भी पाए जाने पर और अधिक हमले की धमकी दी है. संगठन ने अपनी ताजा ऑनलाइन पत्रिका ‘दाबिक’ में एक आलेख में कहा है, ‘‘बंगाल में ‘खलीफा’ के सैनिकों […]
ढाका : दुर्दांत इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने बांग्लादेश में एक क्षेत्रीय नेता नियुक्त किया है तथा धर्मयुद्ध में शामिल लोगों और उनके सहयोगियों के कहीं भी पाए जाने पर और अधिक हमले की धमकी दी है.
संगठन ने अपनी ताजा ऑनलाइन पत्रिका ‘दाबिक’ में एक आलेख में कहा है, ‘‘बंगाल में ‘खलीफा’ के सैनिकों ने खलीफा इब्राहिम (अबू बक्र अल बगदादी) के प्रति निष्ठा जताई है, अपने संगठन को एकीकृत किया है, एक क्षेत्रीय नेता नियुक्त किया है, उसके साथ लामबंद हुए हैं और अपने पहले के धडों को भंग कर दिया है.’
हालांकि, इसने न तो नेता का नाम बताया है ना ही उसके बारे में कोई सुराग दिया है. आलेख में कहा गया है कि आतंकवादियों ने आवश्यक सैन्य तैयारियां की और धर्मयुद्ध में शामिल लोगों तथा उनके सहयोगियों को निशाना बना कर इस्लामिक स्टेट नेतृत्व के आदेश का पालन किया. बीडी न्यूज के मुताबिक भारतीय एवं पश्चिमी खुफिया अधिकारियों ने बताया कि इस एकीकृत जिहादी मंच की मुख्य विशेषता इस्लामिक स्टेट के साथ जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश: जेएमबी: को जोडना है.
यह बताया गया है इस्लामिक स्टेट के सलाफीवादी मानकों को पूरा करते नजर आ रहा जेएमबी की बांग्लादेश और भारत के सीमावर्ती राज्यों में मौजूदगी है. दाबिक में प्रधानमंत्री शेख हसीना नीत अवामी लीग सरकार की इस बात पर जोर दिए जाने को लेकर आलोचना की गई है कि बांग्लादेश में इस्लामिक स्टेट की कोई मौजूदगी नहीं है. संगठन ने हाल के महीनों में बांग्लादेश में कई अभियानों को अंजाम देने का दावा किया है.