सुब्रह्मणयम स्वामी ने ”आप” पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर आरोपों का दौर शुरू हो गया है. इस बार भाजपा के नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने आप पार्टी पर करोड़ों रुपये चंदा लेने का आरोप लगाया है. स्वामी ने बताया कि केजरीवाल की पार्टी को आवाज नाम की एक संस्था ने करोड़ों रुपये […]
नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर आरोपों का दौर शुरू हो गया है. इस बार भाजपा के नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने आप पार्टी पर करोड़ों रुपये चंदा लेने का आरोप लगाया है. स्वामी ने बताया कि केजरीवाल की पार्टी को आवाज नाम की एक संस्था ने करोड़ों रुपये का चंदा दिया है.
गौरतलब हो कि गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने केजरीवाल की पार्टी को मिल रहे विदेशी फंड पर सवाल उठाया है और इस मामले में जांच कराने के लिए आदेश दे दिये हैं. इधर अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी पर लग रहे आरोप के बारे में बोलते हुए कहा कि, जिसको भी जांच करान हो जांच करा सकता है, मैं इसके लिए तैयार हूं.