तमिलनाडु बंद: रेल यातायात बाधित
चेन्नई : कोलंबो में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) का पूरी तरह से बहिष्कार करने की मांग को लेकर तमिलनाडु में इलम समर्थक संगठनों के आहूत एकदिवसीय बंद के मद्देनजर रेल यातायात बाधित करने के कारण एमडीएमके के महासचिव वाइको समेत 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया […]
चेन्नई : कोलंबो में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) का पूरी तरह से बहिष्कार करने की मांग को लेकर तमिलनाडु में इलम समर्थक संगठनों के आहूत एकदिवसीय बंद के मद्देनजर रेल यातायात बाधित करने के कारण एमडीएमके के महासचिव वाइको समेत 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ. पुलिस ने बंद के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस ने बताया कि हालांकि ट्रेन के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा क्योंकि कुछ राजनीतिक दलों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में रेल रोको आंदोलन चलाया. राज्य के कुछ इलाकों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं.