चोगम सम्मेलन के विरोध में आहूत बंद रहा शांतिपूर्ण
चेन्नई: श्रीलंका में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल सम्मेलन (चोगम) में भारत की भागेदारी के विरोध में तमिलनाडु के ईलम समर्थित संगठनों द्वारा आहूत एकदिवसीय बंद आज शांतिपूर्ण गुजर गया और कुल मिलाकर आम जनजीवन बाधित नहीं हुआ.यहां मिली खबरों के अनुसार, वाइको नीत एमडीएमके सहित करीब 20 संगठनों द्वारा आहूत बंद का राज्य में मिलाजुला […]
चेन्नई: श्रीलंका में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल सम्मेलन (चोगम) में भारत की भागेदारी के विरोध में तमिलनाडु के ईलम समर्थित संगठनों द्वारा आहूत एकदिवसीय बंद आज शांतिपूर्ण गुजर गया और कुल मिलाकर आम जनजीवन बाधित नहीं हुआ.यहां मिली खबरों के अनुसार, वाइको नीत एमडीएमके सहित करीब 20 संगठनों द्वारा आहूत बंद का राज्य में मिलाजुला असर रहा जबकि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बंद का असर देखा गया.
तमिलनाडु में आमजनजीवन अप्रभावित रहा और बसें, आटोरिक्शा, टैक्सी और निजी वाहन आमदिनों की तरह चलते देखे गये. स्कूल और कालेज तथा कार्यालय भी सामान्य तरह से खुले.
खबरों में कहा गया कि सुबह कई इलाकों में जिन दुकानदारों ने शटर डाल रखे थे, दोपहर तक सभी दुकानें पूरी तरह से खुल गईं. हालांकि, कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल रोको अभियान चलाने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम करने वाली पुलिस ने रेल और सड़क रोको अभियानों के लिए एमडीएमके प्रमुख वाइको सहित 2500 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
करीब 20 संगठनों ने 15 नवंबर को कोलंबो में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल के राष्ट्रप्रमुखों के सम्मेलन के ‘पूर्ण बहिष्कार’ और श्रीलंका के इस समूह से निलंबन की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था. पुडुचेरी में ‘पूर्ण’ बंद रहा जहां ज्यादातर दुकानें तथा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे और सार्वजनिक तथा निजी वाहन सड़कों से दूर रहे. पुडुचेरी में ज्यादातर निजी स्कूलों ने अवकाश की घोषणा की थी और सिनेमाघर भी बंद रहे.