असहिष्णुता के मुद्दे में पाक का हाथ : विज

अम्बाला (हरियाणा) : हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज असहिष्णुता के मुद्दे को नया मोड़ देते हुए आरोप लगाया कि लोग इसे पाकिस्तान के इशारे पर उठा रहे हैं ताकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थायी सदस्यता के अवसर को खत्म किया जा सके. वरिष्ठ मंत्री ने असहिष्णुता के मुद्दे पर अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 5:23 PM

अम्बाला (हरियाणा) : हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज असहिष्णुता के मुद्दे को नया मोड़ देते हुए आरोप लगाया कि लोग इसे पाकिस्तान के इशारे पर उठा रहे हैं ताकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थायी सदस्यता के अवसर को खत्म किया जा सके.

वरिष्ठ मंत्री ने असहिष्णुता के मुद्दे पर अभिनेता आमिर खान की टिप्पणी को ‘‘अनावश्यक और गलत समय” पर दिया गया बयान बताया और उनसे इसकी समीक्षा करने को कहा. मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार में स्वास्थ्य और खेल मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे देश में कुछ लोग पाकिस्तान के इशारे पर असहिष्णुता का मुद्दा उठा रहे हैं. वे ऐसा माहौल इसलिए बनाने का प्रयास कर रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में हमें स्थायी सदस्यता मिलने के अवसर को खत्म किया जा सके.”
उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘पाकिस्तान में षड्यंत्र रचा गया ताकि हमें स्थायी सदस्यता नहीं मिल सके.” उन्होंने ‘‘तथाकथित धर्मनिरपेक्ष बलों” पर प्रहार करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘सक्षम नेतृत्व” को नहीं पचा पा रहे हैं जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में देश की स्थायी सदस्यता के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
आमिर खान की टिप्पणी के संदर्भ में उनसे सवाल पूछे गए थे कि आमिर की पत्नी किरण राव ने भी अभिनेता को सुझाव दिए कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. देश में असहिष्णुता की बहस छेड़ने वालों पर प्रहार करते हुए अंबाला कैंट से पांच बार के विधायक विज ने पूछा, ‘‘जब 1984 के सिख विरोधी दंगे हुए तो ये लोग कहां थे. तब इन लोगों ने अपनी आवाज क्यों नहीं उठाई.”
एक अन्य सवाल के जवाब में विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘जो व्यक्ति लालू प्रसाद को भ्रष्ट कहकर उनकी आलोचना करता था, अब उन्हें गले लगा रहा है. हर कोई जानता है कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं क्योंकि उनकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है.” विज ने ट्वीट किया, ‘‘नई खबर आई है, अब लालू केजरीवाल का भाई है.”

Next Article

Exit mobile version