श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तानी झंडा फहराया गया. इस बार तो वहां के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के घर पर ही पाक झंडा फहरा दिया गया. दरअसल सोमवार को मुठभेड़ में मारे गये आतंकियों के अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों ने विरोध स्वरुप इस घटना को अंजाम दिया. दरअसल कल कश्मीर […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तानी झंडा फहराया गया. इस बार तो वहां के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के घर पर ही पाक झंडा फहरा दिया गया. दरअसल सोमवार को मुठभेड़ में मारे गये आतंकियों के अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों ने विरोध स्वरुप इस घटना को अंजाम दिया.
दरअसल कल कश्मीर के अनंतनाग और कुपवाडा जिलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ की दो अलग अलग घटनाओं में चार आतंकवादी मारे गये जिनमें तीन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे. इसी के विरोध में कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के बीजबेहड़ा स्थित मकान पर हमला बोल दिया और पत्थरबाजी की. हमला करने वाले कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के मकान की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया. इसके बाद से मुख्यमंत्री के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
गौरतलब हो कि कश्मीर के अनंतनाग और कुपवाडा जिलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ की दो अलग अलग घटनाओं में कल चार आतंकवादी मारे गये जिनमें तीन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग जिले में यहां से 80 किलोमीटर दूर अश्मुकाम के सिलिगाम गांव में पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के संयुक्त जांच दल के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल आतंकवादी सरताज अहमद लोन, आदिल अहमद शेख और तनवीर अहमद भट की मौत हो गयी.