गोयल आज से निकालेंगे ‘बदलो दिल्ली पदयात्रा’
नयी दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल आज से अपनी ‘बदलो दिल्ली पदयात्रा’ निकालेंगे. इसका लक्ष्य झुग्गियों में रहने वाले मतदाताओं को कांग्रेस सरकार के वादों को पूरा करने में कथित तौर पर विफल रहने के बारे में सूचित करना और अपनी पार्टी के ‘सकारात्मक एजेंडा’ को आगे बढ़ाना है. गोयल ने […]
नयी दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल आज से अपनी ‘बदलो दिल्ली पदयात्रा’ निकालेंगे. इसका लक्ष्य झुग्गियों में रहने वाले मतदाताओं को कांग्रेस सरकार के वादों को पूरा करने में कथित तौर पर विफल रहने के बारे में सूचित करना और अपनी पार्टी के ‘सकारात्मक एजेंडा’ को आगे बढ़ाना है.
गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं कल से ‘बदलो दिल्ली पदयात्रा’ शुरु करुंगा. यह आज सुबह 10 बजे जीटी-करनाल रोड पर लाल बाग से शुरु होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी झुग्गियों में गरीब लोगों को यह बताने जाउंगा कि कैसे कांग्रेस सरकार ने उनकी अनदेखी की है.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा सकारात्मक एजेंडा के साथ यात्रा निकालेगी और लोगों को बताएगी कि अगर वह सत्ता में आई तो वह बिजली के शुल्क को कम कर देगी.