स्वर्ण मंदिर के साथ पूरे देश में गुरुपर्व की धूम
अमृतसर / चंडीगढ : गुरु नानक जयंती मनाने के लिए आज समूचे पंजाब और हरियाणा के गुरद्वारों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पडा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे. पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लोगों से आग्रह किया कि […]
अमृतसर / चंडीगढ : गुरु नानक जयंती मनाने के लिए आज समूचे पंजाब और हरियाणा के गुरद्वारों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पडा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे. पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लोगों से आग्रह किया कि वे जाति, पंथ और धर्म से उपर उठकर इस पवित्र पर्व को मनाएं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुर नानक के उपदेश ‘‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य और भौतिकवादी समाज’ में आज भी प्रासंगिक हैं.
सिखों के प्रथम गुर की 547वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुद्वारों को भव्य रुप सजाया गया है और रंग-बिरंगी लाइटों से प्रकाशित किया गया है. सिखों के लिए इस बार दीपावली का रंग फीका रहा था क्योंकि पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के निरादर की घटनाओं के चलते सिखों ने स्वर्ण मंदिर सहित गुरद्वारों और अपने घरों को न तो लाइटों से प्रकाशित किया था और न ही आतिशबाजी की थी. इसके बाद आज का दिन पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, तलवंडी साबो, आनंदपुर साहिब और लुधियाना, जालंधर, पटियाला, पठानकोट, मोहाली और रोपड़ सहित पंजाब की अन्य जगहों पर गुरद्वारों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. अमृतसर में हरमंदर साहिब स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने शुरु हो गए थे. चंडीगढ़ में भी लोगों ने गुरुद्वारों में मत्था टेका. सेक्टर 34 के गुरद्वारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
हरियाणा में भी गुरुपर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सिरसा, फरीदाबाद, गुडगांव और फतेहाबाद में गुरद्वारों में श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ रही. दोनों राज्यों और चंडीगढ में जगह-जगह लंगर आयोजित किए गए. अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध गुरद्वारों के आसपास सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए. एसजीपीसी के सदस्य सरवन सिंह कुल्लर ने कहा कि रात में गुारद्वारों में और घरों की छतों पर ‘दीपमाला’ रौशन की गई.