आडवाणी, जोशी ने भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया
नयी दिल्ली : हाल ही में बिहार चुनाव में हार के बाद भाजपा नेतृत्व पर हमला करने वाले दिग्गज पार्टी नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने आज प्रधानमंत्री आवास पर पार्टी संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया जहां शीर्ष नेताओं ने कल से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र […]
नयी दिल्ली : हाल ही में बिहार चुनाव में हार के बाद भाजपा नेतृत्व पर हमला करने वाले दिग्गज पार्टी नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने आज प्रधानमंत्री आवास पर पार्टी संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया जहां शीर्ष नेताओं ने कल से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की.
आडवाणी और जोशी पार्टी के उस समूह के सदस्य हैं जो संसद सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए मिलते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में शामिल थे.
आडवाणी और जोशी के साथ यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने दिवाली से पहले एक तीखा पत्र लिखकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बिहार चुनावों की हार के बाद खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने तब कहा था कि पार्टी एक साल में कमजोर हो गयी है. हालांकि आडवाणी ने नरमी का संकेत देते हुए हाल ही में कहा था कि मोदी अच्छे दिन लाने के रास्ते पर हैं वहीं शांता कुमार ने पार्टी द्वारा उनसे संपर्क साधने पर खुशी जताई थी.