profilePicture

दो साल पुराने दंगा मामले में आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी गिरफ्तार

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी को दो साल पुराने दंगा मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. अखिलेश त्रिपाठी पर वर्ष 2013 में दंगा भड़काने का आरोप है. संत कबीर नगर के रहने वाले इस आप विधायक का नाम फर्जी डिग्री मामले में भी सामने आ चुका है. अखिलेश त्रिपाठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 3:07 PM
an image

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी को दो साल पुराने दंगा मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. अखिलेश त्रिपाठी पर वर्ष 2013 में दंगा भड़काने का आरोप है. संत कबीर नगर के रहने वाले इस आप विधायक का नाम फर्जी डिग्री मामले में भी सामने आ चुका है. अखिलेश त्रिपाठी मॉडल टाउन से विधायक हैं. उन्‍हें गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दंगा भड़काने के इस मामले में ‘आप’ के कई और नेताओं का नाम भी सामने आया था. इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे.गौरतलब है कि अखिलेश त्रिपाठी आम आदमी पार्टी के पांचवे विधायक है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी आप पार्टी के कई विधायकों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. पार्टी के विधायक और पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर को फर्जी डिग्री मामले में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version