नदियों को जलमार्ग में बदलने के लिए संसद की मंजूरी मिलने का भरोसा

बेंगलुरु : सरकार को भरोसा है कि मौजूदा सत्र में देश की 111 नदियों को राष्ट्रीय जलमार्ग में बदलने के लिए संसद की मंजूरी मिल जाएगी। यह बात आज राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कही. जलमार्गों के जरिए वस्तु एवं यात्रियों की गतिविधि को बढावा देने के लिए मंत्रिमंडल ने इस साल देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 4:09 PM
बेंगलुरु : सरकार को भरोसा है कि मौजूदा सत्र में देश की 111 नदियों को राष्ट्रीय जलमार्ग में बदलने के लिए संसद की मंजूरी मिल जाएगी। यह बात आज राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कही.
जलमार्गों के जरिए वस्तु एवं यात्रियों की गतिविधि को बढावा देने के लिए मंत्रिमंडल ने इस साल देश भर की 111 नदियों को राष्ट्रीय जलमार्ग में बदलने के लिए एक कानून लागू करने की योजना की मंजूरी दी है. गडकरी ने से कहा ‘‘हमें उम्मीद है कि इसी सत्र में देश की 111 नदियों को जलमार्ग में बदलने की मंजूरी मिल जाएगी.
इससे देश में अभूतपूर्व आर्थिक वृद्धि का दौर शुरु होगा.” उन्होंने कहा कि पांच मौजूदा राष्ट्रीय जलमार्गों को मजबूत करने के काम में तेजी आई है और जब जलमार्ग का काम रफ्तार पकड लेगा तो यह पश्चिमी देशों की तरह ही देश के जल परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा जहां यह खंड अर्थव्यवस्था की रीढ का काम करता है.

Next Article

Exit mobile version