केजरीवाल बीमार : सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तबीयत खराब होने के कारण आज अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिये. केजरीवाल के कार्यालय के करीबी अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल को बुखार है और डाक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र से गैरहाजिर हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 4:24 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तबीयत खराब होने के कारण आज अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिये. केजरीवाल के कार्यालय के करीबी अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल को बुखार है और डाक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है.

मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र से गैरहाजिर हैं. वह सदन में अब तक अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाए हैं.उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोहों में भी शिरकत नहीं की. वह विद्वानों के एक मंच ‘इंडिया डॉयलॉग’ के लांच में भी शामिल नहीं हुए, जहां उन्हें तकरीर करनी थी.केजरीवाल पिछली सर्दियों में खांसी और उच्च शर्करा से पीडित थे और इस वर्ष के शुरू में बेंगलुरू में उनकी प्राकृतिक चिकित्सा की गई थी.

Next Article

Exit mobile version