मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित हबीबुल्ला से मिले
नयी दिल्ली : मुजफ्फरनगर दंगे पीड़ितों ने आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला से मुलाकात कर दोषियों को न्याय के घेरे में लाए जाने की मांग की.ऐडवा के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ितों ने हबीबुल्ला से मुलाकात की. इस दौरान हबीबुल्ला ने भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को केंद्रीय गृह […]
नयी दिल्ली : मुजफ्फरनगर दंगे पीड़ितों ने आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला से मुलाकात कर दोषियों को न्याय के घेरे में लाए जाने की मांग की.ऐडवा के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ितों ने हबीबुल्ला से मुलाकात की. इस दौरान हबीबुल्ला ने भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष उठाएंगे.
ऐडवा की महासचिव सुधा सुंदररमन ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने दंगों से पीड़ित अल्पसंख्यकों के मामलों के विवरण संबंधी एक ज्ञापन भी आयोग को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों को सजा के साथ ही पुनर्वास के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की मांग की.
इसी को लेकर माकपा महासचिव प्रकाश करात से भी एक प्रतिनिधिमंडल मिला. करात ने भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के समक्ष उठाएंगे.
सुधा ने कहा, महीनों बीत जाने के बावजूद मुजफ्फरनगर में बलात्कार की शिकार महिलाओं को इंसाफ का इंतजार है. अभी प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई है और गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.