हिमाचल के झील में छिपा है अरबों का खजाना!
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौडिया खेड़ा में भले ही सोना मिले न मिले लेकिन हिमाचल प्रदेश के एक झील में अरबों का खजाना छिपा है.हिमाचल के मंडी जिले में स्थित कमरूनाग झील में अरबों का खजाना होने का अनुमान है. यहां किसी ने खजाना छिपाया नहीं है बल्कि लोगों ने […]
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौडिया खेड़ा में भले ही सोना मिले न मिले लेकिन हिमाचल प्रदेश के एक झील में अरबों का खजाना छिपा है.हिमाचल के मंडी जिले में स्थित कमरूनाग झील में अरबों का खजाना होने का अनुमान है. यहां किसी ने खजाना छिपाया नहीं है बल्कि लोगों ने ही आस्थावश यहां आभूषण झील के हवाले कर दिया. इस झील को महाभारत काल का बताया जाता है और लोग यहां अपनी मनोकामना के लिए आते हैं और झील में आभूषण, पैसे डालते हैं. यहां के लोगों का कहना है कि झील के अंदर कितना खजाना छिपा है इसका अनुमान लगाना कठिन है.
झील में सदियों से सोना-चांदी चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन हो रहा है. खजाने के कारण रहस्यमयी कमरूनाग झील सुर्खियों में है. आषाढ़ माह में यहां सररानाहुली मेला का आयोजन किया जाता है. पूरे भारत वर्ष से लोग यहां अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आते हैं और झील में सोना-चांदी अर्पित करते हैं.
सुरक्षा पर ध्यान नहीं
हिमाचल के इस रहस्यमयी झील में इतनी मात्रा में खजाना होने की आशंका होने के बाद भी झील की सुरक्षा पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों का मानना है कि इस झील की सुरक्षा खुद कमरूनाग करते हैं. बताया गया है कि झील में छिपे खजाने को लूटने की कोशिश किया जा चुका है लेकिन लुटेरों को इसमें कामयाबी नहीं मिली है.