कश्मीर के कुछ हिस्सों में लगाया गया कर्फ्यू

श्रीनगर: कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया है.श्रीनगर के जिलाधिकारी फारुक अहमद शाह ने कहा, ‘‘एहतियाती उपायों के तहत शहर के सात पुलिस थाना अंतर्गत इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.’’ उन्होंने कहा कि कुछ समूहों की ओर से मुहर्रम जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 3:22 PM

श्रीनगर: कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया है.

श्रीनगर के जिलाधिकारी फारुक अहमद शाह ने कहा, ‘‘एहतियाती उपायों के तहत शहर के सात पुलिस थाना अंतर्गत इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.’’

उन्होंने कहा कि कुछ समूहों की ओर से मुहर्रम जुलूस निकाले जाने की योजना के कारण कानून व्यवस्था के मद्देनजर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोठीबाग, मैसुना, बटमालू, शेरगढी और शहीदगंज पुलिस थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के कारण जिन इलाकों में पाबंदी नहीं लगायी गयी है, वहां सड़कों पर जाम लग गया है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर्फ्यू प्रभावित और आसपास के इलाके में अधिकतर स्कूल, अन्य शैक्षिक संस्थान, कार्यालय और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे.सूत्रों के मुताबिक, शहर के किसी भी हिस्से से अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version