तीन सडक दुर्घटनओं में 22 व्यक्तियों की मौत

भोपालः मध्यप्रदेश में कल रात से लेकर आज सुबह तक सतना, दतिया एवं पन्ना जिले में हुई तीन सडक दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के तीन रिश्तदारों सहित 22 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.पुलिस सूत्रों के अनुसार सतना जिले के रामनगर थानान्तर्गत चरकी घाटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 3:30 PM

भोपालः मध्यप्रदेश में कल रात से लेकर आज सुबह तक सतना, दतिया एवं पन्ना जिले में हुई तीन सडक दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के तीन रिश्तदारों सहित 22 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.पुलिस सूत्रों के अनुसार सतना जिले के रामनगर थानान्तर्गत चरकी घाटी में कल देर रात एक हाईवा ट्रक और एक कार के बीच हुई भिंडंत में छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं दो अन्य घायल हो गये.

सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के रिश्तेदार कल देर रात रीवा से शहडोल जिले में स्थित अपने गृह ग्राम बुढवा आ रहे थे तभी चरकी घाटी में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी और ट्रक भी कार के उपर गिर गया.

इस घटना में मुख्यमंत्री के साले कुमरेन्द्र सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, उनकी बेटी एवं सास श्यामा सिंह के साथ ही अशोक सिंह वैश्य, बद्रीप्रसाद वैश्य एवं प्रकाश सिंह चौहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दो अन्य घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version