जगन ने इस्तीफे की अस्वीकृति को लेकर लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात का आश्वासन दिया

नयी दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी और उनकी पार्टी के दो अन्य सांसदों ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे की सच्चाई और स्वैच्छिक प्रकृति के बारे में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को आश्वस्त करने के लिए उनसे मुलाकात करने के बारे में आज दिल्ली उच्च न्यायालय में सहमति दे दी. न्यायमूर्ति वी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 4:05 PM

नयी दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी और उनकी पार्टी के दो अन्य सांसदों ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे की सच्चाई और स्वैच्छिक प्रकृति के बारे में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को आश्वस्त करने के लिए उनसे मुलाकात करने के बारे में आज दिल्ली उच्च न्यायालय में सहमति दे दी.

न्यायमूर्ति वी के जैन ने इस मामले की सुनवाई के दौरान सुझाव दिया कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा कथित रुप से कोई कारण बताये बगैर ही इस्तीफे अस्वीकार करने के बाद उन्हें उनसे मुलाकात करनी चाहिए थी. इस पर वाईएसआर कांग्रेस के इन तीनों सांसदों ने अदालत को ऐसा करने का आश्वासन दिया.

न्यायालय ने कहा कि चूंकि जगनमोहन के हैदराबाद छोड़ने पर रोक लगी हुई है, इसलिए उन्हें लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के लिए उचित अदालत में याचिका दायर कर राज्य से बाहर जाने की इजाजत मांगनी चाहिए.

न्यायालयने इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर तक के लिए मुल्तवी कर दी है, जब वह इन सांसद का इस्तीफा अस्वीकार करने के लोकसभा अध्यक्ष के निर्णय को रद्द करने से जुड़ी उनकी याचिका की विचारणीयता पर विचार करेगा.

अदालत जगनमोहन रेड्डी और उनकी पार्टी के दो अन्य सांसदों मेकापती राजामोहन रेड्डी और एसपीवाई रेड्डी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इन सांसदों ने आंध्र प्रदेश के प्रस्तावित बंटवारे के विरोध में इस वर्ष अगस्त महीने में संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया था. इन सांसदों ने इसी फैसले को रद्द कराने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.

Next Article

Exit mobile version