संजय सिंह के बागी तेवर, राहुल को अमेठी में दे सकते हैं टक्कर
नयी दिल्ली : उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय सीट से सांसद संजय सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर दिखाये हैं. संजय सिंह कांग्रेस के सांसद हैं और अपने 60वें जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया. राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए संजय ने कहा, […]
नयी दिल्ली : उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय सीट से सांसद संजय सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर दिखाये हैं. संजय सिंह कांग्रेस के सांसद हैं और अपने 60वें जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया.
राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए संजय ने कहा, अमेठी ने बाहरी लोगों को समय-समय पर सबक सिखाया है. अमेठी में ऐसे लोग भी हैं जिनका उत्तर प्रदेश से कोई नाता नहीं है. मैं अमेठी और उसके लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखकर फैसला (चुनाव लड़ने को लेकर) लूंगा. अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर ने बाहरी लोगों को हराकर अपनी ताकत का अहसास कई बार कराया है.